+91 011-26431955, 011-79637823 drarora.sachin@gmail.com

मैं और मेरी पत्नी दोनों ही डॉक्टर सचिन अरोरा जी से इलाज करा चुके है और दोनों ही अपने इलाज़ से पूर्णतया संतुस्ट है। डॉक्टर साहब से मिल के आज के समय में भी ये एहसास हुआ कि चिकित्सा जगत में आज भी सेवा भाव शेष हैं। डॉक्टर साहब का बीमारी से समन्धित बातो का ध्यान से सुनना , उसकी गम्भीरता को समझना और फिर दाँतों सम्बन्धित उस बीमारी का सही उपचार करना काबिले तारीफ है। सबसे अहम बात ये है कि पैसा बनाने के लिए कभी व कोई गलत सलाह न देना व प्रभावित करता है। साथ ही में उसी क्लीनिक में डॉक्टर गीता रानी अरोरा से अपने साइनस समबन्धित बीमारी का होमेओपेथी इलाज़ कराया और उपरोक्त बीमारी से छुटकारा व उन्ही के इलाज से सम्भव हो पाया।